1940 में शाखा में शामिल हुए थे आंबेडकर और गांधी, आरएसएस मीडिया विंग का दावा

Ambedkar
ANI
अभिनय आकाश । Jan 3 2025 11:44AM

आरएसएस की संचार शाखा ने दावा किया कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि कुछ अलग-अलग राय के बावजूद, वह आरएसएस को अपनेपन की भावना से देखते हैं। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर ने 85 साल पहले आरएसएस की एक शाखा का दौरा किया था। वीएसके ने कहा कि अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर ने कहा, ''हालांकि कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन मैं संघ को अपनेपन की भावना से देखता हूं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की संचार शाखा के अनुसार, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने 1940 में महाराष्ट्र के सतारा में एक 'शाखा' का दौरा किया था। उनमें संघ के प्रति 'सहानुभूति' का भाव था। संघ की मीडिया विंग ने अपने बयान में यह भी बताया कि 1934 में महात्मा गांधी भी एक शाखा में गए थे। आरएसएस की संचार शाखा विश्व संवाद केंद्र (वीएसके) की विदर्भ शाखा ने गुरुवार को इन दावों के साथ एक बयान जारी किया। आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: Pinarayi Vijayan के सनातन धर्म वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर, RSS को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप

बीआर अंबेडकर 85 साल पहले आरएसएस शाखा में गए थे

 आरएसएस की संचार शाखा ने दावा किया कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि कुछ अलग-अलग राय के बावजूद, वह आरएसएस को अपनेपन की भावना से देखते हैं। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर ने 85 साल पहले आरएसएस की एक शाखा का दौरा किया था। वीएसके ने कहा कि अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर ने कहा, ''हालांकि कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन मैं संघ को अपनेपन की भावना से देखता हूं।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखे पत्र, जवाब में बीजेपी बोली- आपकी औकात नहीं है उनसे...

आरएसएस की मीडिया विंग ने अपने दावे के सबूत भी दिए

 विश्व संवाद केंद्र ने कहा कि 9 जनवरी 1940 को पुणे स्थित मराठी दैनिक 'केसरी' ने डॉ. अंबेडकर के आरएसएस शाखा में जाने की खबर प्रकाशित की थी. वीएसके ने अपने दावे के साथ खबर की क्लिपिंग को भी प्रमाणित किया।  रिपोर्ट में आरएसएस विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की लिखी किताब 'डॉ अंबेडकर और सामाजिक क्रांति की यात्रा' का हवाला दिया गया है. इसमें आरएसएस और डॉ. अंबेडकर के बीच संबंधों के बारे में बात की गई। किताब के आठवें अध्याय की शुरुआत में ठेंगड़ी कहते हैं कि डॉ. अंबेडकर को आरएसएस के बारे में पूरी जानकारी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़