Ram Mandir के प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री पर नजर रखेगी अमेजन कंपनी, ग्राहकों के साथ न हो कोई धोखाधड़ी

online fraud
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अमेजन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, अंतरिम रूप से, हम अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं। सीसीपीए ने श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद नाम से मिठाई बेचने पर अमेजन को नोटिस भेजा है।

नयी दिल्ली। श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से मिठाई बेचने पर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन को नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने शनिवार को कहा कि वह ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। अमेजन ने स्वीकार किया कि उसे कुछ विक्रेताओं के भ्रामक उत्पाद दावों के संबंध में सीसीपीए से एक नोटिस मिली है और कहा कि कंपनी उनकी जांच कर रहा है। 

अमेजन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, अंतरिम रूप से, हम अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं। सीसीपीए ने श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद नाम से मिठाई बेचने पर अमेजन को नोटिस भेजा है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीसीपीए ने अमेजन से इस बारे में सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर का सितम जारी

सीसीपीए ने श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से अमेजन डॉट इन पर मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की शिकायत के आधार पर शुरू की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अमेजन श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार प्रथाओं में शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़