गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन के सभी 45 निर्वाचित सदस्यों ने इस्तीफा दिया

[email protected] । Jun 23 2017 5:49PM

गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन के सभी 45 निर्वाचित सदस्यों ने आज प्रशासनिक निकाय से इस्तीफा दे दिया। इनमें मुख्य कार्यकारी बिमल गुरूंग भी शामिल हैं। निर्वाचित सदस्य गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के हैं।

दार्जीलिंग। गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के सभी 45 निर्वाचित सदस्यों ने आज प्रशासनिक निकाय से इस्तीफा दे दिया। इनमें मुख्य कार्यकारी बिमल गुरूंग भी शामिल हैं। निर्वाचित सदस्य गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के हैं जो अलग गोरखालैंड राज्य के लिए आंदोलनरत है। जीजेएम के महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि इस्तीफे जीटीए के प्रधान सचिव को सौंपे जाएंगे। गिरि ने गुरुवार को कहा था कि हमने जीटीए से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जीटीए को एक 'तमाशा' बना दिया है और जीजेएम तथा पहाड़ों के लोग अलग गोरखालैंड राज्य के इकलौते एजेंडे के लिए लड़ते रहेंगे। जीटीए से अलग होने का जीजेएम का फैसला पहाड़ों में हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद लिया गया। इस बैठक में फैसला लिया गया था कि पार्टी त्रिपक्षीय जीटीए समझौते से अलग हो जाएगी। पहाड़ों के सभी राजनीतिक दलों और सार्वजनिक संगठनों ने 20 जून को सर्वसम्मति से उत्तर बंगाल में अलग गोरखालैंड की लंबे समय से चली आ रही मांग को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। अलग राज्य को लेकर आंदोलन की अगुआई कर रहे जीजेएम और दल की ओर से बुलाए गए अनिश्चितकालीन बंद ने पहाड़ों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। वर्ष 2012 से जीटीए की कमान जीजेएम के हाथों में थी और इसका पांच वर्ष का कार्यकाल इसी महीने पूरा होने वाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़