अखिलेश यादव ने सदन में BJP पर कसा तंज, फिर अमित शाह का जवाब सुन सपा प्रमुख ने जोड़े हाथ, देखें Video

Akhilesh Amit
ANI
अंकित सिंह । Apr 2 2025 2:57PM

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा कोई नया विधेयक लाती है, तो वह अपनी नाकामी छिपाती है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है। यादव ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान यह बात कही। इसके तुरंत बाद अमित शाह ने उनकी टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि मेरे सामने जितनी भी पार्टियाँ हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुछ परिवार के लोग ही चुनेंगे। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से एक प्रक्रिया के बाद चुनना होता है। इसलिए इसमें समय लगता है। आपके मामले में, इसमें ज़्यादा समय नहीं लगेगा। मैं कह रहा हूँ कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद के समय 600 खूजरों के बाग में फला, मुगल काल में फूला, ब्रिटिश शासन में मिला खाद-पानी, इतिहास की जुबानी वक्फ की पूरी कहानी

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा कोई नया विधेयक लाती है, तो वह अपनी नाकामी छिपाती है। विपक्षी सांसदों ने बुधवार को लोकसभा में प्रस्तावित विधेयक का विरोध करते हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक को पेश करने में प्रक्रियागत खामियों का हवाला दिया।

महाकुंभ का मुद्दा

अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने बिना पर्याप्त योजना के 100 करोड़ लोगों को आमंत्रित किया, जिससे अराजकता फैल गई और लोग लापता हो गए। यादव ने कहा, "हर कोई जानता है कि महाकुंभ के दौरान कितने लोगों की जान चली गई। भाजपा ने बिना उचित व्यवस्था के 100 करोड़ लोगों को बुलाया। वे 1,000 हिंदू कहां हैं जो लापता हो गए?"

इसे भी पढ़ें: ‘वक्फ बिल किसी की संपत्ति छीनने का कानून नहीं’, लोकसभा में बोले रिजिजू, जहां नमाज पढ़ी जाती है, वहां कोई दखल नहीं

वक्फ बिल पर क्या बोले

सपा प्रमुख ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि भाजपा जब भी कोई नया विधेयक लाती है, अपनी नाकामी छुपाती है। भाजपा मुस्लिम भाइयों की जमीन की पहचान करने की बात कर रही है, ताकि महाकुंभ में मारे गए या खोए हिंदुओं की पहचान के मुद्दे को दबाया जा सके... सिर्फ जान गंवाने वालों की ही नहीं, बल्कि इस सरकार को यह भी बताना चाहिए कि करीब 1000 हिंदू जो खो गए और अभी तक नहीं मिले, उनकी सूची कहां है... केंद्रीय मंत्री (किरेन रिजिजू) को यह बताना चाहिए कि चीन ने किस जमीन पर अपने गांव बसाए हैं, लेकिन कोई बड़े खतरे का बवाल न मचाए, इसलिए यह विधेयक लाया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़