मुलायम को याद कर भावुक हुए अखिलेश, ट्वीट कर लिखा- पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा
मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार राजनीति में है। लेकिन मुलायम सिंह यादव देवा जमीन से जुड़े रहे। यही कारण रहा कि जब उनका अंतिम संस्कार हो रहा था तो सैफई में पूरा जन सैलाब उमड़ा था।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को कर दिया गया। उनका निधन सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। उनके निधन के बाद से समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। अखिलेश यादव के काफी भावुक नजर आ रहे हैं। मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव ने दी है। अखिलेश यादव मुलायम सिंह की राजनीतिक विरासत को भी आगे बढ़ा रहे हैं। आज अखिलेश यादव ने 2 तस्वीरों को ट्वीट किया है। इन तस्वीरों के साथ अखिलेश यादव ने लिखा कि आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा। अखिलेश यादव ने जो दो फोटो ट्वीट किए हैं उसमें एक में वे मुलायम सिंह यादव की जलती चिता को प्रणाम कर रहे हैं। एक तस्वीर में वह मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे दिग्गज नेता, जानें किसने क्या कहा
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार राजनीति में है। लेकिन मुलायम सिंह यादव देवा जमीन से जुड़े रहे। यही कारण रहा कि जब उनका अंतिम संस्कार हो रहा था तो सैफई में पूरा जन सैलाब उमड़ा था। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बाबा रामदेव, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, अनिल अंबानी, अभिषेक बच्चन, हेमंत सोरेन, के चंद्रशेखर राव, कमलनाथ, भूपेश बघेल तथा कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव को भावुकता के साथ ही याद किया था। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के दौरान सैफई में जो लोगों का हुजूम था वह लगातार नारे लगा रहा था जब तक सूरज चांद रहेगा मुलायम सिंह का नाम रहेगा। मुलायम सिंह अमर रहे अमर रहे।
इसे भी पढ़ें: मुलायमजी और अटलजी से जुड़ा एक पुराना किस्सा मुझे याद आ रहा है
अखिलेश यादव के अलावा मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव और डिंपल यादव, भाई रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव, भतीजे तेज प्रताप यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव राजनीति में है। मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी रहे और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचे थे। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सैफई में मुलायम सिंह यादव को जा कर श्रद्धांजलि दी थी। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने में शामिल रहे। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वह तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं। 10 बार विधायक रहे जबकि 7 बार सांसद बने हैं। फिलहाल में मैनपुरी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
अन्य न्यूज़