मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे दिग्गज नेता, जानें किसने क्या कहा

last tribute to mulayam singh
ANI
अंकित सिंह । Oct 11 2022 4:31PM

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, शरद पवार, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, अभिषेक बच्चन, अनिल अंबानी, सुब्रत रॉय, बाबा रामदेव जैसे लोग मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव ने दी।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज उनके गांव सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में लोगों का जनसैलाब उमड़ा था। इसके अलावा देश के दिग्गज नेता भी पहुंचे थे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, शरद पवार, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, अभिषेक बच्चन, अनिल अंबानी, सुब्रत रॉय, बाबा रामदेव जैसे लोग मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव ने दी। इस दौरान पूरा सपा परिवार गम में डूबा हुआ दिखाई दे रहा था। लोगों की आंखों में आंसू थे। वहां जुटे लोग लगातार मुलायम सिंह यादव के समर्थन में नारे लगा रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, अखिलेश ने दी मुखाग्नि

राजनाथ सिंह- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने सैफई नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी ओर से ऐसा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे। मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था। उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है। 

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला- जिन्होंने (मुलायम सिंह यादव) समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता...उनके जाने से आज देश दुखी है। 

इसे भी पढ़ें: सैफई में नम आंखों से धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को दी जा रही है आखिरी विदाई, उमड़ा जनसैलाब, नेताओं का भी रेला

इससे पहले परिवार के लोग मंगलवार की सुबह मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास से मेला ग्राउंड के लिए एक रथ पर लेकर रवाना हुए। रथ पर मुलायम के पुत्र और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत परिवार के सदस्य सवार थे। रथ के मेला ग्राउंड में पहुंचने पर वहां माहौल गमगीन हो गया। इस बीच ‘‘नेता जी अमर रहें’’ और ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, मुलायम तेरा नाम रहेगा’’ जैसे कई नारे गूंजते रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़