केंद्र से मिले निर्देशों के बाद एम्स डायरेक्टर गुजरात रवाना, राज्य में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 9 2020 7:45AM
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र से मिले निर्देशों के बाद गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ मनीष सुनेजा शुक्रवार शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हुए।
नयी दिल्ली। गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के मामलों में वृद्धि के बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद भेजी गयी है।
इसे भी पढ़ें: सूरत में प्रवासी मजदूर के साथ मार-पीट के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र से मिले निर्देशों के बाद गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ मनीष सुनेजा शुक्रवार शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हुए। गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामले7,403 तक पहुंच गए हैं और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 449 हो गयी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़