Sandeshkhali Violence के बाद बंगाल सरकार ने Sumit Kumar को बारासात रेंज के DIG पद से हटाया

Sandeshkhali violence
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कुमार का तबादला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद किया गया है लेकिन राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे ‘‘नियमित फेरबदल’’ करार दिया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुमित कुमार को बारासात रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पद से शनिवार को हटा दिया और उन्हें डीआईजी (सुरक्षा) के तौर नियुक्त किया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुमार की जगह डीआईजी (मालदा रेंज) भास्कर मुखर्जी को नियुक्त किया गया है। कुमार का तबादला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद किया गया है लेकिन राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे ‘‘नियमित फेरबदल’’ करार दिया है।

राज्य सरकार ने एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) और आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक), यातायात और सड़क सुरक्षा सुप्रतिम सरकार को दक्षिण बंगाल का नया एडीजी और आईजीपी नियुक्त किया है, जबकि एडीजी और आईजीपी (पश्चिमी क्षेत्र) त्रिपुरारी अथर्व को राज्य एसटीएफ (विशेष कार्य बल) का नया एडीजी नियुक्त किया गया है। एडीजी बंगाल एसटीएफ अशोक कुमार प्रसाद को अथर्व की जगह नियुक्त किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़