NEET Re Exam के बाद नतीजे हुए घोषित, नई मेरिट लिस्ट हुई जारी, ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद आई सूची

neet exam
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । Jul 1 2024 10:08AM

एनटीए ने 23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा से परीक्षा ली थी। हालांकि इस परीक्षा में 813 छात्र ही उपस्थित हुए थे। यानी इस परीक्षा में 48 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए छात्र नीट यूजी 2024 परीक्षा पोर्टल पर अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर अपना परीक्षा परिणाम जांच कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनडीए ने नीट री एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया है। नीट पेपर के लिए अब संशोधित रैंक सूची एनटीए ने जारी कर दी है। नीट पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा फिर से करवाई गई थी। एनटीए ने 23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा से परीक्षा ली थी। हालांकि इस परीक्षा में 813 छात्र ही उपस्थित हुए थे। यानी इस परीक्षा में 48 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए छात्र नीट यूजी 2024 परीक्षा पोर्टल पर अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर अपना परीक्षा परिणाम जांच कर सकते हैं। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थियों की पुन: परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है। 

इन स्टेप्स को देखें और पाएं अपना रिजल्ट 

  • NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर उपलब्ध नीट यूजी पुनः परीक्षा परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • नए पेज खुलने के बाद आवेदन संख्या डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन लॉगिन करें 
  • लोगिन करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें कैंडिडेट का स्कोर कार्ड उपलब्धहोगा 
  •  इस स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर से करें 

बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा देश भर में पांच मई को आयोजित की गई थी। देशभर के 4750 केदो पर आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 24 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। नीट यूजी परीक्षा का परिणाम 4 जून को घोषित हुआ था। बता दें कि रिजल्ट 10 दिन पहले ही जारी हो गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद आरोप लगाए गए थे कि पेपर लीक हुआ था और इसमें गड़बड़ी पाई गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़