दिल्ली में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4,900 के करीब पहुंचा

delhi

दिल्ली में अब तक कुल 64 लोगों कोरोनावायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 4898 पहुंच चुकी है। दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई।

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,898 पहुंच गई। राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली। दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई। यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या थी। दिल्ली में अब तक 64 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: दुकानों पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर शराब कंपनियों ने फिर से दोहरायी ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी की मांग

राष्ट्रीय राजधानी में 40 दिन से लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सोमवार को थोड़ी राहत मिलने के पहले ही दिन लोगों द्वारा शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं किए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर लोग किसी इलाके में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार उस इलाके में दी गई सभी रियायतें वापस ले लेगी। शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों को देखते हुए दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें अनुसार लोगों की भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आज से महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने MRP पर 70% 'विशेष कोरोना शुल्क' लगाया

सोमवार देर रात दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगाकर मूल्य में भारी वृद्धि का आदेश जारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा दी गई लॉकडाउन रियायतों के अनुसार शहर मेंलगभग 150 सरकारीशराब की दुकानों को सुबह नौ बजे से शाम 6.30 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़