दिल्ली में आज से महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने MRP पर 70% 'विशेष कोरोना शुल्क' लगाया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 5 2020 6:49AM
दिल्ली में मंगलवार से शराब महंगी हो जाएगी। केजरीवाल सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला लिया है। ये फीस एमआरपी पर 70 फीसदी लगेगी।
नयी दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में शराब की बिक्री का समय बढ़ाने का सुझाव
सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, “शराब की बोतलों के एमआरपी पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क”लगा दिया गया है। नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी होंगे।
Delhi Government has imposed 'Special Corona Fees'- 70% tax on Maximum Retail Price of the liquor. It will be applicable from tomorrow. pic.twitter.com/8NUeOMJSXV
— ANI (@ANI) May 4, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़