अब तेजस एक्सप्रेस में एडवांस बुकिंग करना हुआ आसान, बस इन नियमों का पालन करें

Tejas Express
Instagram

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तेजस ट्रेन एक प्रीमियम ट्रेन है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस ट्रेन अपनी सुविधाओं से हर किसी का दिल जीत रही है। तेजस ट्रेन के माध्यम से आप लखनऊ और नई दिल्ली का सफर 6 घंटे और 15 मिनट में पूरा कर सकते हैं। आइए आपको बुकिंग प्रोसेस के बारे में बताते हैं।

यदि आपको प्रीमियम ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो आप तेजस एक्सप्रेस में ट्रेवल  कर सकते है। यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के लिए चलती है और दूसरी अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलती है। IRCTC द्वारा संचालित इस ट्रेन में आपको फ्लाइट्स की तरह ही खाना-पीना और अन्य सुविधाएं यात्रियों को मिलती है। आइए आपको इस ट्रेन की बुकिंग प्रोसेस के बारे में बताते हैं।

तेजस एक्सप्रेस मे बैठकर फ्लाइट भूल जाओंगे

इस ट्रेन की खासियत है कि इसमें कंफर्टेबल सीट मिलेगी। बता दें कि, तेजस एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार की सुविधा दी गई है। तेजस में एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 56 सीटें और एसी कार के लिए 9 कोच हैं, जिसमें प्रत्येक में 78 सीटें उपलब्ध है। आपको बता दें कि, एक समय में 736 यात्री सफर कर सकते हैं।

ट्रेन में भी आती एयर होस्टेस

अगर आप ने अभी तक तेजस एक्सप्रेस में सफर नहीं किया, तो बता दें कि फ्लाइट की तरह ही एयर होस्टेस होती हैं, जो यात्रियों की हर जरुरत का ध्यान रखा जाता है। इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे, अटेंडेट बटन, सीट के ऊपर फ्लैश, गैंग वे पर हाई क्वालिटी कैमरे जैसी कई सुविधाएं मिलेगी।

कैसे टिकट बुक करें

इस ट्रेन में टिकट लेने के लिए आप सिर्फ IRCTC वेबसाइट (www.irctc.co.in) या फिर IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए से ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही, रेलवे काउंटर पर टिकटों को नहीं बेचा जाएगा। आप IRCTC के अथॉराइज्ड एजेंट्स के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं। ट्रेन की किराए की बात करें, तो तेजस एक्सप्रेस का किराया कैटेगरी और रुट के अनुसार अलग है।

60 दिन पहले टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

ये है ट्रेन का शेड्यूल 

आपको बता दें कि, तेसज एक्सप्रेस लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलती है, जो केवल 6 घंटे 15 मिनट में यात्रा कवर करती है। वहीं, यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर 6 दिन तक चलती है और कानपुर सेंट्रल और गाजियाबाद में रुकती है।

- लखनऊ से नई दिल्ली- सुबह 6.10 बजे प्रस्थान, दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी।

- नई दिल्ली से लखनऊ - दोपहर 3.35 बजे प्रस्थान, रात 10.05 बजे पहुंचेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़