West Bengal: उपचुनाव पर बोले अधीर रंजन, कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है, TMC ने मुसलमानों से गद्दारी की

Adhir Ranjan
ANI
अंकित सिंह । Mar 2 2023 3:09PM

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि तृणमुल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमुल भाजपा की दलाली करती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार बढ़त बना ली है। इसको लेकर कांग्रेस में जमकर खुशी मनाई जा रही है। सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है। उन्होंने कहा कि तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है। 

इसे भी पढ़ें: West Bengal में मिल गया कांग्रेस को खशी मनाने का मौका, जो 2021 में नहीं हुआ, वह अब होता दिख रहा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि तृणमुल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमुल भाजपा की दलाली करती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं। आपको बता दें कि तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया। टीएमसी 2011 से इस सीट को जीत रही है और 2021 के विधानसभा चुनावों में उसने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। 

इसे भी पढ़ें: West Bengal में श्वसन संक्रमण के कारण सात बच्चों की मौत

यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है। सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें 73 प्रतिशत से अधिक मत पड़े।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़