West Bengal में श्वसन संक्रमण के कारण सात बच्चों की मौत

west bengal
प्रतिरूप फोटो
ANI

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने हालांकि, कहा कि ‘‘स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है’’ क्योंकि साल के इस मौसम में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां आम हैं तथा जान गंवाने वाले बच्चे अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में श्वसन संक्रमण के कारण सात बच्चों की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने हालांकि, कहा कि ‘‘स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है’’ क्योंकि साल के इस मौसम में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां आम हैं तथा जान गंवाने वाले बच्चे अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में कोलकाता में सरकारी अस्पतालों में पांच बच्चों और बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो बच्चों की मौत हो गयी।’’

इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और हिंसा करने वालो को गिरफ्तार करो, वरना... पंजाब कांग्रेस का पुलिस को अल्टीमेटम

अधिकारी ने कहा, ‘‘घबराने की कोई बात नहीं है। साल के इस मौसम में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां आम हैं। एडेनोवायरस के लक्षण वाले मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। बच्चे अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।’’ उन्होंने कहा कि यह पुष्टि होने में समय लगेगा कि ये मौत एडेनोवायरस की वजह से हुई है या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़