Adani Bribery Case: राहुल के आरोपों पर गिरिराज सिंह का पलटवार, बोले- अडानी फोबिया से पीड़ित हैं कांग्रेस नेता

Giriraj Singh
ANI
अंकित सिंह । Nov 21 2024 3:36PM

राहुल गांधी ने कहा था कि अब यह अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। अमेरिका में उन पर अभियोग लगाया गया है।

अडानी मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी 'अडानी फोबिया' से पीड़ित हैं। वह वही बोल रहे हैं जो उन्हें लिखित में दिया जा रहा है। वहीं, बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा ने कहा कि राहुल जी ने आज बार-बार कहा कि मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। अडानी के पीछे मोदी जी खड़े हैं, इसलिए उनकी विश्वसनीयता ग्लोबल स्तर पर समाप्त हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: उम्मीद है केंद्र इसे गंभीरता से लेगा, अडानी मामले पर JPC जांच की मांग को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल जी, मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्ठा और कोशिश कोई आप पहली बार नहीं कर रहे हैं। 2002 से मोदी जी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश आप, आपकी माताश्री और आपकी पार्टी लगातार कर रही है...हमारे देश से हजारों मील दूर दूसरे देश में आज सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये है मोदी जी की विश्वसनीयता... न 'मौत के सौदागर' से मोदी जी की विश्वसनीयता पर डेंट पड़ा और न ही 'चौकीदार चोर है' कहने से क्योंकि देश की जनता जानती है कि कौन विश्वसनीय है और किसकी विश्वसनीयता नहीं है। 

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अब यह अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। अमेरिका में उन पर अभियोग लगाया गया है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं। मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अडानी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं...हम इसे बार-बार दोहरा रहे हैं...यह इस बात की पुष्टि है कि हम क्या कह रहे हैं, प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोदी के दोस्त के अमेरिका की सत्ता में आते ही कैसे फंसे अडानी? 5 प्वाइंट में समझें अरेस्ट वारंट की पूरी कहानी, अब आगे क्या?

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस मुद्दे को उठाऊं। पीएम मोदी 100% इस आदमी की रक्षा कर रहे हैं। इस आदमी ने भ्रष्टाचार के जरिए भारत की संपत्ति हासिल की है। वह भाजपा को समर्थन देते हैं, हम इसे दोहराएंगे। जेपीसी हमारी मांग है लेकिन हम चाहते हैं कि अडानी को गिरफ्तार किया जाए। लेकिन हम जानते हैं कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री अडानी का समर्थन करते हैं, वह उनके संरक्षक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़