Bangladesh में पत्नी की हत्या करने का आरोपी Ahmedabad से गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 20 2023 6:51AM
वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने कहा कि बीते दो महीने में पनवेल पुलिस ने दूसरी बार किसी भगोड़े हत्यारोपी बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पनवेल पुलिस ने इससे पहले अली हाफिज शेख (27) और रबियल मन्नान शेख (46) को गिरफ्तार किया था, दोनों बांग्लादेश के नरैल जिले में हत्या के मामले में वांछित थे।
बांग्लादेश में हत्या के एक मामले में वांछित बांग्लादेशी नागरिक को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र की पनवेल पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोपी रुबेल अनुमिया सिकदर को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने कहा कि बीते दो महीने में पनवेल पुलिस ने दूसरी बार किसी भगोड़े हत्यारोपी बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पनवेल पुलिस ने इससे पहले अली हाफिज शेख (27) और रबियल मन्नान शेख (46) को गिरफ्तार किया था, दोनों बांग्लादेश के नरैल जिले में हत्या के मामले में वांछित थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़