पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बिताए वक्त तो क्रेडिट लेने में जुटी AAP, सिसोदिया बोले- ये हमें जेल भेजेंगे, हम इन्हें स्कूल भेजेंगे

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Oct 19 2022 4:29PM

अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिका कि PM सर, हमने दिल्ली में शिक्षा में शानदार काम किया है। 5 साल में दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल शानदार बना दिये। पूरे देश के स्कूल 5 साल में ठीक हो सकते हैं। हमें अनुभव है। आप हमें पूरी तरह इसके लिए इस्तेमाल कीजिए प्लीज़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात के गांधीनगर में उन्होंने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ के दौरान बच्चों से संवाद किया। वह बच्चों के साथ बैठे रहे। इसी को लेकर अब क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि हमने दिल्ली के स्कूल को बेहतर बनाया है। अब हम देश के स्कूल को बेहतर बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ पीएम मोदी के बैठने वाली एक तस्वीर को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूँ कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा की बड़ी बैठक, हिमाचल में उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिखा कि PM सर, हमने दिल्ली में शिक्षा में शानदार काम किया है। 5 साल में दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल शानदार बना दिये। पूरे देश के स्कूल 5 साल में ठीक हो सकते हैं। हमें अनुभव है। आप हमें पूरी तरह इसके लिए इस्तेमाल कीजिए प्लीज़। मिलके करते हैं ना। देश के लिए। वही मनीष सिसोदिया भी अब अपने ट्वीट से तंज कस रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ये हमें जेल भेजेंगे…हम इन्हें स्कूल भेजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी आज पहली बार गुजरात के बच्चों के साथ स्कूल जाकर बैठे. 27 साल पहले ये शुरू कर दिया होता तो आज गुजरात के हरेक बच्चे को, शहर से लेकर गाँव तक के हर बच्चे को, शानदार शिक्षा मिल रही होती। दिल्ली में 5 साल में हो सकता है तो गुजरात में तो भाजपा 27 साल से सरकार में है। 

इसे भी पढ़ें: 'भारत की विविधता ही इसकी शक्ति', इंटरपोल महासभा में पीएम मोदी बोले- आतंकवाद के खिलाफ विश्व को एकजुट होना होगा

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा के 27 साल के शासन में गुजरात के सरकारी स्कूलों का हाल ये है - 48,000 स्कूलों में से 32,000 की हालत एकदम ख़स्ताहाल है, इनमें भी 18,000 में तो कमरे तक नहीं है। टीचर नहीं है। इन स्कूलों में एक करोड़ बच्चों में से अधिकतर का भविष्य अंधेरे में है। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया फिलहाल दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई के रडार पर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़