दिल्ली के लाजपत नगर में लगी भयानक आग, 5 शोरूम हुए जलकर खाक
दिल्ली के लाजपत नगर में अचानक शॉरुम में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सेंट्रल मार्केट के एक शोरूम से आग लगने की सूचना मिली है और दमकल की कम से कम 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में शनिवार को शोरूम के अंदर भीषण आग लग गई। कथित तौर पर, आग बुझाने के लिए 30 दमकल और 70 से अधिक दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। कथित तौर पर, दिल्ली दमकल सेवा को सुबह करीब 10:20 बजे घटना के बारे में एक कॉल मिली, जिसके बाद एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों को उस स्थान पर भेजा गया, जहां बटला हैंडलूम, संगम साड़ी और रेमंड रिटेल उन शोरूमों में शामिल थे, जिनमें आग लगी थी।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकवादी हमला, आतंकियों की गोलबारी में तीन जवान शहीद
दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा लाजपत नगर इलाके में भीषण आग लगी है, कुल 30 दमकल गाड़ियां भेजी गईं, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि सुबह 10.20 बजे एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर गाड़ियों को भेजा गया। आग आस पास क शोरुम तक पहुंच गयी और 5 शोरुम जलकर खाक हो गये।
A major fire has occurred in lajpat Nagar area, total 30 fire tenders rushed, no causality reported so far. Fire in showrooms pic.twitter.com/z5KQcXVsWO
— Atul Garg (@gargatul65) June 12, 2021
#UPDATE | Delhi Fire Department rushes a total of 30 fire engines for firefighting at a clothing showroom in Lajpat Nagar pic.twitter.com/jaJPRGmwvG
— ANI (@ANI) June 12, 2021
Delhi: Fire breaks out at a clothing showroom in Central Market of Lajpat Nagar area; 16 fire tender on the spot pic.twitter.com/bpAZTSVs9J
— ANI (@ANI) June 12, 2021
अन्य न्यूज़