नौकर को सौंपा था घर की देखभाल का जिम्मा, 5 करोड़ का सामान लेकर हुआ फरार
उत्तर प्रदेश से सटे नोएडा से एक चोरी की वारदात सामने आई है। जहां एक नौकर ने अपने ही मकान मालिक के घर में सोने, चांदी समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात को नौकर ने अंजाम देने के लिए अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुलाया था। यह वारदात नोएडा के सेक्टर 49 की है।
नोए़डा। दिल्ली से सटे नोएडा से एक चोरी की वारदात सामने आई है। जहां एक नौकर ने अपने ही मकान मालिक के घर में सोने, चांदी समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात को नौकर ने अंजाम देने के लिए अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुलाया था। यह वारदात नोएडा के सेक्टर 49 की है। दरअसल मकान मालिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उसने अपने घर की देखभाल का जिम्मा नौकर को दे रखा था लेकिन उसने इसका फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी नौकर सोना, चांदी और कार समेत 5 करोड़ का सामान लेकर अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुका अभिनेता मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार, पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस ने 30 लाख रुपए किए बरामद
पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 30 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। इस मामले पर एडिशल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि 2 मई को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया था कि धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में मकान मालिक पीयूष बन्दोपाध्याय ने अपने घर की देखरेख का जिम्मा ड्राइवर गयादीन को दिया था। डीसीपी ने बताया कि मकान मालिक के जेल जाने के कुछ ही दिन बाद नौकर गयादीन ने अपनी साथी के साथ मिलकर सियाज कार, स्कूटी, घर में सोने-चांदी के जेवर, दो फ्रिज, जरुरी कागज समेत कई अन्य सामान ट्रक में लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: पकड़ी गई चीन की चोरी ! भारत के लड़ाकू विमान 'तेजस' के जरिए दिखा रहा था अपनी ताकत, बाद में वीडियो किया डिलीट
मकान मालिक हो चुका था गिरफ्तार
मकान मालिक पीयूष बन्दोपाध्याय को पिछले साल पुलिस ने 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था और तिहाड़ जेस भेज दिया था। पीयूष इन्नोवेटिव आईडियाज नाम से कंपनी चलाते थे और विदेशी कंपनियों को एडवाइज दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नौकरी के पास से 30 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं और करीब साढ़े चार लाख रुपए बरामद होना अभी बाकी है।
अन्य न्यूज़