पकड़ी गई चीन की चोरी ! भारत के लड़ाकू विमान 'तेजस' के जरिए दिखा रहा था अपनी ताकत, बाद में वीडियो किया डिलीट

Tejas

चीनी टीवी चैनल ने भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का एक वीडियो चोरी कर चीनी फाइटर जेट J-10 का बताया। इस वीडियो के जरिए सीजीटीएन चीन की ताकत को दिखा रहा था।

बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने जहां अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रही है। वहीं उनका सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन की जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल चीनी टीवी चैनल ने भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का एक वीडियो चोरी कर चीनी फाइटर जेट J-10 का बताया। इस वीडियो के जरिए सीजीटीएन चीन की ताकत को दिखा रहा था। लेकिन उन्हीं की किरकिरी हो गई। 

इसे भी पढ़ें: चीन से दोस्ती और मजबूत करेगा तानाशह किम जोंग, कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर दी बधाई 

सीजीटीएन को जैसे ही इस बात का अंदाजा हुआ कि उन्होंने भारतीय लड़ाकू विमान तेजस का वीडियो साझा कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने अपना वीडियो डिलीट कर दिया। दरअसल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के 100 साल पूरे होने पर सीजीटीएन ने एक वीडियो बनाया है। जिसमें तेजस को बम गिराते हुए दिखाया गया। जिसके बाद स्क्रीनशॉर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर छा गए।

इसे भी पढ़ें: भारत ने चौकस की सुरक्षा व्यवस्था, राजनाथ की लद्दाख यात्रा के बाद हिमाचल के LAC फ्रंट पहुंचे बिपिन रावत 

इंटरनेट की दुनिया में अब कुछ भी छिपता नहीं है। भले ही चीनी सरकारी चैनल ने वीडियो को हटा दिया हो लेकिन उसके स्क्रीनशॉर्ट्स सोशल मीडिया में छाए हुए हैं और उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय लड़ाकू विमान 'तेजस' का वीडियो साल 2013 का है। इस दौरान तेजस की मिसाइलों का परीक्षण किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़