अरुणाचल में उग्रवादियों के खिलाफ विशाल सैन्य अभियान: रिजीजू
अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के संदिग्ध सदस्यों ने मंगलवार को वर्तमान विधायक और एनपीपी के एक विधानसभा प्रत्याशी तिरोंग अबो और 10 अन्य लोगों की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में एक विधायक और दस अन्य लोगों की हत्या के जिम्मेदार उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जब स्थानीय समुदाय के सदस्य उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होते हैं और उग्रवादियों के साथ संबंध बनाए रखते हैं तो सुरक्षा बलों को नुकसान उठाना पड़ता है। गृह राज्य मंत्री रिजीजू ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों ने एक बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया है।’’
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के संदिग्ध सदस्यों ने मंगलवार को वर्तमान विधायक और एनपीपी के एक विधानसभा प्रत्याशी तिरोंग अबो और 10 अन्य लोगों की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में विधायक का बेटा और दो सुरक्षाकर्मी शामिल थे। अरुणाचल प्रदेश के निवासी रिजीजू ने कहा कि जब तक स्थानीय लोग सहयोग नहीं करते, तब तक सैन्य कार्रवाई से अकेले स्थाई समाधान नहीं हो सकता।
अन्य न्यूज़