उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत, 6,494 नये मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 18 2020 8:28PM
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में इस समय 67,825 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 270,094 मरीज इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 वायरस से 98 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 4,869 पर पहुंच गया है। इसी अवधि में प्रदेश में 6,494 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 342788 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में इस समय 67,825 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 270,094 मरीज इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटो में सबसे अधिक 16 मौत राजधानी लखनऊ में हुयी। इसके बाद कानपुर में 13, गोरखपुर में सात, मेरठ में पांच लोगों की मौत हुयी है। कोविड—19 के नये मामलो में प्रदेश में लखनऊ सबसे ऊपर है जहां 1244 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद कानपुर में 407, प्रयागराज में 336 नये मामले, गाजियाबाद में 191 मामले और वाराणसी में 239 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव के मुताबिक उप्र में बृहस्पतिवार को एक लाख 55 हजार कोविड परीक्षण किये गये। अब तक प्रदेश में 82 लाख 85 हजार परीक्षण किये गये जो कि देश में सर्वाधिक है।6,584 new #COVID19 cases, 6,806 recovered cases & 98 deaths reported in last 24 hours in Uttar Pradesh. Total number of positive cases in the state stands at 3,42,788 till date, including 2,70,094 recoveries, 67,825 active cases & 4,869 deaths so far: Government of Uttar Pradesh pic.twitter.com/BTuHcpPTBy
— ANI UP (@ANINewsUP) September 18, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़