पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 9 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत: महापौर

covid-19

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नौ कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत हो गई।महापौर के रूप में अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर परसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित जैन ने समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद जताते हुए कहा, ‘‘हमने कोविड-19 के मामलों को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम किया है।

नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के नौ कर्मचारियों की अब तक कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से छह कर्मचारियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है। ईडीएमसी के महापौर निर्मल जैन ने सोमवार को यह जानकारी दी। महापौर के रूप में अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर परसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित जैन ने समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद जताते हुए कहा, ‘‘हमने कोविड-19 के मामलों को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम किया है।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी तृणमूल नेता के घर गए, अटकलबाजी शुरू

यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि इस महामारी के कारण ईडीएमसी के नौ कर्मचारियों की जान चली गई। छह लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है।’’ जैन ने कहा कि पीएम केयर्स फंड की मदद से स्वामी दयानंद अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जा रहा है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि 16 जूनकोदिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसमें नये महापौर चुने जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़