जम्मू कश्मीर में चार माह में शहीद हुए 61 जवान, 11 नागरिकों की भी मौत: RTI
[email protected] । May 28 2019 9:38AM
जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय में निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है।
जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मियों और 11 असैनिक नागरिकों की जान चली गयी और 142 लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय में निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: राजौरी में ड्यूटी से नदारद रहे चार चिकित्सकों का वेतन रोका गया
उन्होंने बताया है कि घायलों में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक हैं। इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़