Third Phase Voting : महाराष्ट्र की 11 सीट पर सुबह नौ बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान

Maharashtra third phase voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी मां आशा पवार सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। अजीत पवार की पत्नी बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की उम्मीदवार हैं। उन्होंने पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

मुंबई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीट पर मंगलवार सुबह नौ बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान हुआ। लातूर में 7.91 प्रतिशत, सांगली में 5.81 प्रतिशत, बारामती में 5.77 प्रतिशत, हातकणंगले में 7.55 प्रतिशत, कोल्हापुर में 8.04 प्रतिशत, माधा में 4.99 प्रतिशत, उस्मानाबाद में 5.79 प्रतिशत, रायगढ़ में 6.84 प्रतिशत, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 8.17 प्रतिशत, सतारा में सात प्रतिशत और सोलापुर में 5.92 प्रतिशत मतदान हुआ। 

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी मां आशा पवार सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। अजीत पवार की पत्नी बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की उम्मीदवार हैं। उन्होंने पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

सुनेत्रा पवार का मुकाबला बारामती से निवर्तमान सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से है। राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी प्रतिभा, बेटी सुप्रिया सुले तथा उनके परिवार के अलावा विधायक रोहित पवार और उनके परिवार ने भी बारामती में मतदान किया। अभिनेता दंपत्ति रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने लातूर में वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग में मतदान किया। 

राणे रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं। राज्य की 11 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे शुरू हुआ। अधिकारी ने बताया कि कुल 2.09 करोड़ लोग तीसरे चरण में 258 उम्मीदवारों के लिए मतदान करने के पात्र हैं। इस चरण में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं में 1,07,64,741 पुरुष, 1,02,26,946 महिलाएं और 929 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़