उत्तराखंड में कोविड-19 के 5775 नए मामले, 116 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 15 2021 8:29AM
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,775 नए मामले आए जबकि इस अवधि में 116 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,77,585 हो चुकी है।
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,775 नए मामले आए जबकि इस अवधि में 116 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,77,585 हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का ऐलान, लॉकडाउन से प्रभावित ऑटो-टैक्सी चालकों को दी जाएगी वित्तीय मदद
बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में सर्वाधिक 1,583 मरीज देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 844, उधमसिंह नगर में 692, नैनीताल में 531, पौडी में 359 और टिहरी में 349 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 4,426 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 79,379 है जबकि 1,88,690 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़