तमिलनाडु के इरोड के पास बस यात्री से 500 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा जब्त

Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 22 2025 7:02PM
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भवानी के निकट लक्ष्मीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदराबाद-कोयम्बटूर बस को रोका। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उन्हें कोयंबटूर के सिंगनल्लूर के पुगाजवासन के बैग में सोना और विदेशी मुद्रा मिली।
इरोड के निकट चिटोडे में शनिवार सुबह एक बस में यात्रा कर रहे एक यात्री से आधा किलो सोने के बिस्कुट और 100 विदेशी डॉलर जब्त किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भवानी के निकट लक्ष्मीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदराबाद-कोयम्बटूर बस को रोका। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उन्हें कोयंबटूर के सिंगनल्लूर के पुगाजवासन के बैग में सोना और विदेशी मुद्रा मिली।
उन्होंने बताया कि उसे तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप सहित उसके सामान के साथ पुलिस हिरासत में ले लिया गया। आगे की जांच जारी है तथा पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़