बिहार में कोरोना से 5 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 226916 हुई

Bihar

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार तथा अररिया जिले में एक मरीज की मौत हो गयी।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या रविवार को 1184 पहुंच गयी जबकि अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,26,916 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार तथा अररिया जिले में एक मरीज की मौत हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: RJD ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार, कहा- बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है

विभाग ने बताया कि इन लोगों के मरने के साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1184 हो गयी। बिहार में शनिवार शाम चार बजे से रविवार शम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामलों की बढकर 2,26,669 हो गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 614 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही प्रदेश में अब 2,19,864 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़