उत्तराखंड में कोरोना के 497 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12,961 हुई

himachal pradesh

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक महिला समेत छह मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गयी। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 164 हो चुकी है।

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 से छह और लोगों की मौत हो गई वहीं 497 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक 12,961 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक महिला समेत छह मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गयी। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 164 हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के 359 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8623 हुई

कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 105 ताजा मामले उधमसिंह नगर जिले में मिले जबकि देहरादून में 99, नैनीताल में 98, हरिद्वार में 68, टिहरी गढवाल में 42, पौडी में 39, चंपावत में 22, बागेश्वर में 10 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,724 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,024 है। प्रदेश में कोविड 19 के 49 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़