उत्तराखंड में कोरोना के 359 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8623 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 7 2020 7:41AM
उत्तराखंड में महामारी के चलते अब तक 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 359 नए मामलों की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8623 हो गयी।
देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को चार और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 359 नए मामलों की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8623 हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के तीन मरीजों की मृत्यु एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि एक अन्य ने दून मेडिकल कॉलेज में दम तोडा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के 298 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8552 हुई
प्रदेश में महामारी के चलते अब तक 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 109 नए मामले हरिद्वार जिले में मिले हैं, जबकि देहरादून जिले में 68, उधमसिंह नगर में 56, उत्तरकाशी में 34, पौडी में 33, टिहरी में 30, बागेश्वर में 21 मरीज सामने आए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़