ओडिशा में कोरोना वायरस के 4339 मामले, 44 लोगों की मौत
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) पी. के. महापात्र ने बताया कि सरकार के आंकड़ों पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के निर्देश के मुताबिक जिला और राज्य स्तर परऑडिट के बाद मृतकों की संख्या जारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: मुंबई के कांग्रेस प्रमुख और अन्य पर महामारी नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) पी. के. महापात्र ने बताया कि सरकार के आंकड़ों पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के निर्देश के मुताबिक जिला और राज्य स्तर परऑडिट के बाद मृतकों की संख्या जारी की जा रही है। उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि सरकार मौत के आंकड़ें छुपा रही है। राज्य सरकार ने कोविड-19 से मौत की संख्या 3,346 होने की घोषणा की है,वहीं आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मौत के करीब 800 मामलों की अभी जांच की जा रही है। संक्रमण के नए मामलों में खुर्दा जिले में सबसे अधिक 700 मरीज हैं। इसके बाद कटक में 480 और बालासोर में संक्रमण के 296 नए मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कोरोना के हालात से जूझें या फिर अपनों की ओर से खड़ी की जा रही चुनौतियों से
अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक पांच लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटों में 68,535 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी। राज्य में 88,71,397 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है। विशेष राहत आयुक्त पी. के. जेना ने बताया कि राज्य सरकार ने 17 जून के बाद पाबंदी बढ़ाने की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही है। ऐसी सूचनाओं से सावधान रहने की जरूरत है।
अन्य न्यूज़