तेलंगाना प्रवासी कामगारों को वापस भेजने के लिए हर दिन 40 विशेष ट्रेन चलाई जाएगी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 5 2020 8:47AM
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए एक सप्ताह तक हर दिन 40 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए एक सप्ताह तक हर दिन 40 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है जो मंगलवार से चलेंगी। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कार्यालय से सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार ये रेलगाड़ियां हैदराबाद,वारंगल, खम्मम, रामगुंदम और अन्य स्टेशनों से चलेंगी।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल ने नहीं किया प्रवासियों के टिकटों का 15% किराया भुगतान
बयान में कहा गया कि ये रेलगाड़ियां ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अनेक स्थानों तक जाएंगी। इससे पहले राव ने राज्य में फंसे प्रवासी कामगारों को पेश आ रही समस्याओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़