जम्मू कश्मीर में PSA के तहत 389 लोग हिरासत में, जानें कितने लोग हुए थे गिरफ्तार

389-people-in-detention-in-jk-under-public-safety-act-says-centre
[email protected] । Feb 5 2020 5:43PM

सरकार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पीएसए के तहत कुल 389 लोगों को फिलहाल हिरासत में रखा गया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि वर्तमान में पीएसए के तहत 389 लोग हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर मामला के आधार पर समीक्षा करने के बाद हिरासत की अवधि बढ़ाई या खत्म की जाती है।

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत कुल 389 लोगों को फिलहाल हिरासत में रखा गया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान हटाए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर जन सुरक्षा कानून के तहत 444 लोगों को हिरासत में लेने के आदेश जारी किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के अच्छे दिन, केंद्र ने 6,000 करोड़ रुपये की परियोजना को दी मंजूरी

रेड्डी ने बताया कि वर्तमान में पीएसए के तहत 389 लोग हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर मामला के आधार पर समीक्षा करने के बाद हिरासत की अवधि बढ़ाई या खत्म की जाती है। यह समीक्षा जमीनी हालात तथा फील्ड एजेंसियों की रिपोर्ट पर आधारित होती है।

इसे भी देखें: संसद में फिर उठा NPR और NRC का मुद्दा, जर्मनी जैसे हालातों का भी लगा आरोप

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़