आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3,765 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा आठ लाख के पार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 23 2020 8:20PM
नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 4,281 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,62,419 हो गई है।
अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,765 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 8,00,684 हो गई। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 4,281 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,62,419 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 20 और मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 6,544 हो गया। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 31,721 मरीजों का इलाज चल रहा है। आंध्र प्रदेश कोरोना वायरस के आठ लाख मामलों वाला दूसरा राज्यबन गया है। 16 लाख मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।आंध्र प्रदेश में आज 3,765 नए #COVID19 मामले दर्ज़ किए गए जिससे कुल मामलों का आंकड़ा 8 लाख को पार कर गया। कुल मामले 8,00,684 हो गए हैं जिसमें 31,721 सक्रिय मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 20 मौतें दर्ज़ की गई हैं जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,544 हो गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़