बंगाल में कोरोना के 3,654 नए मामले सामने आए, 52 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 18 2020 10:40AM
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि 52 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,766 हो गयी है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,654 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,38,217 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि 52 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,766 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष को अलीपुरद्वार में दिखाये गए काले झंडे, काफिले पर पथराव
इस बीच 4,388 लोग संक्रमण मुक्त हुये जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर बढ़कर 92.04 प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी 27,111 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 44,238 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़