जल्द होगी 26 राफेल-M जेट्स और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद, नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी बोले- हर खतरे के लिए तैयार

rafale
ANI
अभिनय आकाश । Dec 2 2024 3:23PM

रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से राफेल-एम जेट की खरीद को मंजूरी दे दी थी, मुख्य रूप से स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए। अपनी समुद्री ताकत बढ़ाने के पाकिस्तान के प्रयासों पर एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना पड़ोसी देशों से किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि भारत जल्द ही राफेल जेट के 26 नौसैनिक संस्करण और तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की प्रस्तावित खरीद पर मुहर लगाने के लिए तैयार है। नौसेना दिवस से पहले एक मीडिया ब्रीफिंग में, एडमिरल त्रिपाठी ने यह भी कहा कि दो एसएसएन (परमाणु संचालित पनडुब्बियों) के लिए सरकार की मंजूरी ने ऐसी नौकाओं के निर्माण के लिए देश की स्वदेशी क्षमताओं में उसके विश्वास का संकेत दिया है। नौसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि अपनी नौसैनिक शक्ति को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत देश में वर्तमान में 62 जहाज और एक पनडुब्बी निर्माणाधीन हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना से जुड़ा एक पोर्टर हुआ घायल

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म अगले एक साल में नौसेना में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं और कम से कम एक जहाज को नौसेना में शामिल किया जाएगा। एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि हमने बल में विशिष्ट प्रौद्योगिकियों को शामिल करने के प्रयासों को दोगुना कर दिया है। उन्होंने कहा कि राफेल-एम (नौसेना संस्करण) और स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद को अगले महीने अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में चार आतंकवादियों को मार गिराया

रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से राफेल-एम जेट की खरीद को मंजूरी दे दी थी, मुख्य रूप से स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए। अपनी समुद्री ताकत बढ़ाने के पाकिस्तान के प्रयासों पर एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना पड़ोसी देशों से किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़