मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2523 नए मामले, 37 लोगों की मौत

corona virus in Madhya Pradesh

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 419 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 248, ग्वालियर में 220, जबलपुर में 251 एवं नरसिंहपुर में 98 नये मामले आये।

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,08,167 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 37 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,007 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल में पांच, जबलपुर एवं सागर में तीन-तीन,खरगोन, उज्जैन, रीवा एवं नरसिंहपुर में दो-दो और ग्वालियर, धार, रतलाम, बड़वानी, बैतूल, शहडोल, दमोह, कटनी, अनूपपुर, सिंगरौली, पन्ना एवं आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 505 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 363, उज्जैन में 89, सागर में 83, जबलपुर में 127 एवं ग्वालियर में 104 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 419 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 248, ग्वालियर में 220, जबलपुर में 251 एवं नरसिंहपुर में 98 नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में कोविड-19 को लेकर रात्रि में आवागमन पर प्रतिबंध अवैध ?, कलेक्टर ने निकाला गलत आदेश

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,08,167 संक्रमितों में से अब तक 83,618 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22,542 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 2244 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 8,400 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़