Madhya Pradesh के 24 छात्रों को हिंसाग्रस्त मणिपुर से मंगलवार को वापस लाया जाएगा: अधिकारी

students return
प्रतिरूप फोटो
ANI

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने सोमवार शाम को कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एनआईटी, आईआईआईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और मणिपुर के कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के 24 छात्रों को एलायंस एयर की उड़ान से इंफाल से गुवाहाटी और फिर दिल्ली लाया जायेगा।

भोपाल। हिंसा प्रभावित मणिपुर से मध्य प्रदेश के कुल 24 छात्रों को मंगलवार को विमान से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली लाया जाएगा और बाद में उन्हें मध्य प्रदेश के चार शहरों में ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने सोमवार शाम को कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एनआईटी, आईआईआईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और मणिपुर के कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के 24 छात्रों को एलायंस एयर की उड़ान से इंफाल से गुवाहाटी और फिर दिल्ली लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से इन सभी छात्रों को विमान से इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर ले जाया जाएगा और इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से बात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। चौहान ने कहा कि राज्य सरकार इन छात्रों को मणिपुर से मध्य प्रदेश वापस लाने की पूरी व्यवस्था कर रही है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 50 नागरिकों को लाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य सरकार के पास 24 छात्रों के बारे में जानकारी है। इन 24 छात्रों के अलावा अन्य राज्य के जो नागरिक प्रदेश सरकार से संपर्क करेंगे उन्हें भी वापस लाया जाएगा। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रदेश के अधिकारी इन छात्रों से लगातार संपर्क में हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से रविवार को फोन पर बात की और उन छात्रों के कुशलक्षेम तथा सुरक्षा पर चर्चा की, जो वर्तमान में दंगा प्रभावित राज्य में हैं। इससे पहले सोमवार को दिन में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, अब तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के 20 छात्र मणिपुर में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से कुछ छात्रों ने यह कहते हुए लौटने से इनकार कर दिया कि वे फिलहाल मणिपुर में सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: Mumbai के चिड़ियाघर में करीब से मगरमच्छ और घड़ियाल देख सकेंगे दर्शक

गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में आदिवासियों द्वारा मणिपुर के दस पहाड़ी जिलों में प्रदर्शन किए जाने के बाद पिछले बुधवार को हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 23,000 लोगों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से बचाया गया है और सैन्य छावनियों में ले जाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, हिंसा प्रभावित मणिपुर में जनजीवन कुछ हद तक सामान्य हो रहा है क्योंकि सोमवार सुबह कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील के साथ राज्य की राजधानी इंफाल में लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़