जोधपुर में ईद के मौके पर हुई हिंसा में अब तक पुलिस ने 211 लोगों को किया गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी

Jodhpur
ani

राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर हुए उपद्रव के सिलसिले में अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शहर में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस के अनुसार शहर में स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है।

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर हुए उपद्रव के सिलसिले में अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शहर में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस के अनुसार शहर में स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि उपद्रव की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने अब तक कुल 211 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका की सहायता के लिए एक महीने का वेतन दान देंगे द्रमुक के सांसद

इनमें से 191 को भादंसं की धारा 151 के तहत व 20 को अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 19 एफआईआर दर्ज की गई हैं। लाठर ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है। शांति समिति की बैठकें आयोजित कर सद्भावना का प्रयास जारी है। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के विश्वविद्यालय के कुलपति पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शहर में सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था। शहर के लगभग 10 थाना इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लागू है। कर्फ्यू की अवधि छह मई मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी ठप हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़