ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

electricity meter
प्रतिरूप फोटो
creative common license

इस संबंध में सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम, बिजली आपूर्ति कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हो गए। नगर निगम अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि मुंब्रा इलाके में स्थित नूर महल हाउसिंग सोसाइटी में शनिवार रात हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 11:15 बजे बिजली के एक मीटर में आग लग गई और अन्य उपकरणों तक फैल गई। इमारत में रहने वाले लोग आग से बचने के लिए बाहर निकल गए।

इस संबंध में सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम, बिजली आपूर्ति कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई। अधिकारी ने कहा कि ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगने का संदेह है और इसकी पुष्टि की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़