ओडिशा में कोरोना वायरस ने पहली जान ली, राज्य में संक्रमितों की संख्या 42

coronavirus

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया कि एक मरीज की छह अप्रैल को मौत हो गई। वह पहले से रक्तचाप से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित 73 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इस विषाणु से राज्य में हुई यह पहली मौत है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बुजुर्ग की मौत सोमवार को हुई थी और जांच में पुष्टि हुई है कि वह संक्रमण से पीड़ित थे। जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई। उन्होंने बताया कि मृतक भुवनेश्वर के झारपाडा इलाके के रहने वाले थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत को लेकर चार अप्रैल को यहां के एम्स में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात ने जो नुकसान पहुँचाया, वह आंखें खोल देने वाली घटनाः नायडू

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया कि एक मरीज की छह अप्रैल को मौत हो गई। वह पहले से रक्तचाप से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच, भुवनेश्वर में आज कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई। राज्य में विषाणु से पीड़ित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़