तेलंगाना में बैंक से 13 करोड़ रुपये मूल्य का 19 किलोग्राम सोना चोरी

gold
ANI

पुलिस ने बताया कि चोर रायपर्ती मंडल स्थित बैंक की शाखा में गैस कटर से खिड़की काटकर घुसे और मुख्य तिजोरी से करीब 19.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए।

तेलंगाना के वारंगल जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक से चोरों ने 13.6 करोड़ रुपये मूल्य के 19 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चोर रायपर्ती मंडल स्थित बैंक की शाखा में गैस कटर से खिड़की काटकर घुसे और मुख्य तिजोरी से करीब 19.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए।

बैंक के कर्मचारियों को मंगलवार को चोरी के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त पाया गया और चोर बैंक से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी ले गए। चोरों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं और मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़