Kashmir में 17th Union Territory Water Skiing Championship के जरिये Water Sports को दिया जा रहा है बढ़ावा

Water Skiing Championship
Prabhasakshi

इस आयोजन में वाटर स्कीइंग के रोमांच और उत्साह को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी पानी पर अपने कौशल और चपलता का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों ने कहा कि चैंपियनशिप न केवल वाटर स्कीइंग को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देती है।

कश्मीर में दो दिवसीय वाटर स्कीइंग प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों से एथलीट शामिल हुए। आयोजकों ने इस बारे में बताया है कि महिला एथलीट अपने पुरुष समकक्षों के बराबर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिनका लक्ष्य आगामी राष्ट्रीय वाटर स्कीइंग चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना है। आयोजकों ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य पूरे केंद्र शासित प्रदेश से वाटर स्कीइंग के प्रति उत्साही लोगों को एक साथ लाना है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और क्षेत्र में जल खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में आयोजित की गयी अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासन लीग में बने कई नये रिकॉर्ड

आयोजकों ने कहा कि इस आयोजन में वाटर स्कीइंग के रोमांच और उत्साह को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी पानी पर अपने कौशल और चपलता का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों ने कहा, "चैंपियनशिप न केवल वाटर स्कीइंग को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देती है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़