पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,883 नए मामले, 153 और रोगियों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 25 2021 8:52AM
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,883 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,84,973 हो गई। इसके अलावा 153 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,517 तक पहुंच गई है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,883 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,84,973 हो गई। इसके अलावा 153 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,517 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में आज 19,670 लोग संक्रमण से उबरे हैं।
इसे भी पढ़ें: भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ में हुआ गायब, क्यूबा भागने की खबर
उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,28,585है। बीते 24 घंटे के दौरान 66,288 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है जबकि 10 रोगियों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि 12 में से छह रोगी या तो कोविड-19 से पीड़ित हैं या इससे उबर चुके हैं। सभी अनियंत्रित मधुमेह का शिकार रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़