उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से और 172 लोगों की मौत, 7,735 नए मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 21 2021 6:58PM
उन्होंने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा हो गई थी और उसके बाद अब तक 68 फीसद की कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से संक्रमण की दर कम हो रही है और मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 92.5 प्रतिशत हो गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 172 मरीजों की मौत हो गई तथा 7,735 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में 172 और मरीजों की मौत के बाद अब तक राज्य में कुल 18,760 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 7,735 नये मरीजों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,59,212 हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा हो गई थी और उसके बाद अब तक 68 फीसद की कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से संक्रमण की दर कम हो रही है और मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 92.5 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में राज्य के सक्रिय मामलों में 68 फीसद की कमी आई है, 30 अप्रैल को 3,10,783 सक्रिय मामले थे जो अब घटकर 1,06,276 हो गए हैं। सहगल ने कहा वर्तमान में राज्य में 1,06,276 सक्रिय मामले हैं और अब तक 15,34,176 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जहां 7,735 नये मरीज मिले वहीं 17,668 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं। उन्होंने बताया किराज्य में 1,06,276 सक्रिय मामलों में 72,547 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं। यहां जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि ताजा मौतों में सबसे ज्यादा 15 वाराणसी से, 12 लखनऊ से, 11 सहारनपुर से हैं और जहां तक नये मामलों की बात है तो गाजियाबाद से सबसे ज्यादा 1003, गोरखपुर से 892, मेरठ से 427, गौतमबुद्ध नगर से 394, सहारनपुर से 287, लखनऊ से 286, वाराणसी से 229 मामले सामने आए है।Uttar Pradesh reports 7735 new #COVID19 cases, 17,668 recoveries and 172 deaths in the last 24 hours.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2021
Total recoveries 15,34,176
Death toll 18,760
Active cases 1,06,276 pic.twitter.com/ujn8uZvRpJ
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट के यूपी में 'राम भरोसे' टिप्पणी वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
सहगल ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में 2.89 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.61 करोड़ से अधिक परीक्षण हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में एंटी-कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक लोगों को 1.58 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 1.25 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक मिली है और 33 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी मिली है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़