दिल्ली में संक्रमण के पुष्ट मामले 1561 हुए, मृतकों की संख्या 30 तक पहुंची
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 15 2020 6:52AM
पुलिस ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 246 मुकदमे दर्ज किए गए और 3,316 लोगों को हिरासत में लिया गया। सोमवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1510 मामले थे जबकि मृतकों की संख्या 28 थी।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1561 तक पहुंच गई जबकि दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 30 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: PM मोदी के फैसले का जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया स्वागत
वहीं, पुलिस ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 246 मुकदमे दर्ज किए गए और 3,316 लोगों को हिरासत में लिया गया। सोमवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1510 मामले थे जबकि मृतकों की संख्या 28 थी। अधिकारियों ने बताया कि कुल मामलों में से अब तक 30 मरीजों को सेहत में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक प्रवासी देश से जा चुका है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़