लॉकडाउन: PM मोदी के फैसले का जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया स्वागत

JDU

प्रसाद ने राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कामगारों एवं किसानों के पक्ष में लिए फ़ैसलों से राज्य के बाहर रह रहे प्रवासियों एवं राज्य की जनता को इस मुश्किल वक्त में राहत पहुँचाया जा रहा है।

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के निर्देश का स्वागत किया है। प्रसाद ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ लॉक डाउन का भारतीय मोडेल सम्पूर्ण विश्व के समक्ष एक उदाहरण है। प्रसाद ने राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कामगारों एवं किसानों के पक्ष में लिए फ़ैसलों से राज्य के बाहर रह रहे प्रवासियों एवं राज्य की जनता को इस मुश्किल वक्त में राहत पहुँचाया जा रहा है।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आज भी पाटलिपुत्र वारीयर्स के योद्धाओं ने राजा बाज़ार में एजाज़ अहमद लिटल क़्रियटर स्कूल के निदेशक कंचन सिंह, दरियापुर में सबीऊद्दिन अहमद शिफ़ू एवं चितकोहड़ा में मुकेश कुमार, विनीत राज रंजन कुमार ने मेहनतकश लोगों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़