जामिया मस्जिद में नमाज के बाद लगाए गए आजादी के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार

Jammu Kashmir
प्रतिरूप फोटो

जामिया मस्जिद श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। इस मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कथिततौर पर आजादी के नारे लगाए गए। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 27 सेकेंड के वीडियो में कुछ लोग 'हम क्या चाहते... आजादी' और 'नारा-ए-तकबीर... अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से माहौल खराब करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। बीते दिनों जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कथिततौर पर आजादी के नारे लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि आजादी के नारे लगाने वालों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने नारेबाजी से जुड़े मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की तस्वीरें भी साझा की है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकवादी ढेर 

माहौल खराब करने की हुई कोशिश

जामिया मस्जिद श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। इस मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कथिततौर पर आजादी के नारे लगाए गए। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 27 सेकेंड के वीडियो में कुछ लोग 'हम क्या चाहते... आजादी' और 'नारा-ए-तकबीर... अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाए। हालांकि कथिततौर पर नारेबाजी करके माहौल को खराब करने की कोशिशों में जुटे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: J&K में फिर गैर-स्थानीय नागरिक पर हुआ हमला, आतंकवादियों ने दागी गोलियां, 5 दिनों के भीतर तीसरी घटना 

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद मार्च 2022 को जामिया मस्जिद आम लोगों के लिए खुली। सात महीने से भी अधिक समय बाद जामिया मस्जिद में 4 मार्च दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई और रमजान को देखते हुए प्रशासन ने मस्जिद को पूरी तरह से आम लोगों के लिए खोलने का निर्णया लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़