Jharkhand में सामने आये कोरोना वायरस के 12 नये मामले

corona virus
प्रतिरूप फोटो
ANI

विभाग द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये जिनमें से सर्वाधिक पांच मामले में लोहरदगा में और पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन मामले सामने आये हैं।

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 नये मामले सामने आये हैं जिससे उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विभाग द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये जिनमें से सर्वाधिक पांच मामले में लोहरदगा में और पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन मामले सामने आये हैं।

इसे भी पढ़ें: 'विपक्ष ने नहीं चलने दिया संसद', किरेन रिजिजू बोले- कांग्रेस न तो संविधान को मानती है और न ही कानून का सम्मान करती है

विभाग ने बताया कि आज की तिथि में राज्य में कोरोना संक्रमण के 51रोगी उपचाराधीन हैं जबकि कुल सात जिले कोरोना से प्रभावित हैं। राज्य में अब तक कुल 442661 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 437278 ने इस संक्रमण को मात दी है। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के कुल 1177 परीक्षण किये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़