असम में कोरोना वायरस के 111 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1672
मंत्री ने बताया कि 51 नए मामले दोपहर में सामने आए और इससे पहले सुबह में 60 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। नए मामले धुबरी, दरांग, करीमगंज, सोनितपुर, लखीमपुर, गोलाघाट और नगांव जिले से हैं। सरमा ने बताया कि 111 नए मामलों में से 66 धुबरी से है।
असम में 1,328 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य राज्य से बाहर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल से 53 मरीजों को छुट्टी मिली। इस बीच, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत रूस से 37 यात्रियों को लेकर एक विमान मध्यरात्रि के बाद लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा। इससे पहले कुवैत से 29 मई को 155 यात्रियों को लेकर एक विमान असम पहुंचा था और इसके 30 यात्री संक्रमित पाए गए हैं।📌 Discharge Alert
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 3, 2020
67 patients discharged today after they tested ve- for #COVID19 twice
Sonapur CH 39; FAAMC 10; Dima Hasao CH 7; GMCH 4; SMCH 2; JMCH 3; MMCH 1; Golaghat CH 1
😊Total Discharged Patients - 404
😑Active Patients - 1261
Update 4:00 PM/June 3#AssamCovidCount pic.twitter.com/dciNtjogEJ
इसे भी पढ़ें: असम में कोविड-19 के 48 नए मामले, अबतक 1,561 व्यक्ति संक्रमित, 337 लोग हो चुके हैं स्वस्थ
विमानों के परिचालन की शुरुआत से अब तक 64 हवाई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। असम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तेजपुर में रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही असम में अब आठ जांच केंद्र हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जून में संस्थानिक पृथक-वास को घटाना और जांच दर को बढ़ाना है। अंतर-राज्यीय यातायात बहाल होने के बाद से असम में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
अन्य न्यूज़